Mac पर किताब में स्टडी कार्ड उपयोग करें
कुछ इंटरऐक्टिव किताब में, आपके द्वारा जोड़े गए चिह्नांकन और नोट स्टडी कार्ड के रूप में उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप ख़ुद के साथ क्विज़ करने में उपयोग कर सकते हैं। यदि किताब में शब्दावली पद हैं, तो वे स्टडी कार्ड्स के रूप में भी उपलब्ध होते हैं।
अपने Mac पर किताब ऐप में, साइडबार में किताब पर क्लिक करें।
इंटरऐक्टिव किताब पर डबल-क्लिक करें जहाँ आपने चिह्नांकन या नोट जोड़े थे।
दृश्य > स्टडी कार्ड दिखाएँ चुनें।
किताब के ऊपर पॉइंटर ले जाएँ, टूलबार में नोट्स बटन पर क्लिक करें, फिर स्टडी पर क्लिक करें।
ट्रैकपैड पर स्वाइप करते हुए या ऐरे कीज़ की मदद से प्रत्येक नोट्स के बगल में स्थित ऐरो पर क्लिक कर कार्ड्स में दाएँ या बाएँ जाएँ।
यदि आपके पास बहुत से स्टडी कार्ड्स हैं तो आप कार्ड विशेष पर फोकस करने के लिए उन्हें फिल्टर कर सकते हैं।
चैप्टर या सेक्शन के आधार पर कार्ड फिल्टर करें : ऊपर-बाएँ कोने में, कॉन्टेंट तालिका बटन पर क्लिक करें, फिर कोई चैप्टर या सेक्शन चुनें।
चिह्नांकन के आधार पर कार्ड फिल्टर करें : ऊपर-दाएँ कोने में, चिह्नांकन बटन पर क्लिक करें , फिर वे कलर्स चुनें जिन्हें आप देखना चाहते हैं।
आप शब्दावली पद दिखाने और छिपाने के लिए भी चुन सकते हैं।
टेक्स्ट या कोई शब्दावली पद चिह्नांकन करने के लिए फ्लिप कार्ड पर क्लिक करें या स्पेस बार दबाएँ।
नुस्ख़ा : कार्ड की शफलिंग कर अपने क्विज को अधिक चुनौतीपूर्ण बनाएँ। ऊपर-दाएँ कोने में शफल बटन पर क्लिक करें ।