
अपने Mac को Find My से जोड़ें
यदि Mac कभी चोरी हो गया या खो गया, तो उसका पता लगाने और उसे सुरक्षित रखने के लिए Mac पर Find My में डिवाइस जोड़ सकते हैं।
अपने Mac को Find My से जोड़ें
यदि आपने पहले ही Mac पर Find My सेटअप किया है, तो आपको यह कार्य पूरा करने की आवश्यकता नहीं है।
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर अपना नाम पर क्लिक करें। यदि आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो अपना Apple ID दर्ज करने के लिए “अपने Apple ID से साइन इन करें” पर क्लिक करें या एक Apple ID बनाएँ।दाईं ओर iCloud पर क्लिक करें, फिर “मेरा Mac ढूँढें” पर क्लिक करें।
यदि मेरा Mac ढूँढें सूची में नहीं है, तो सभी दिखाएँ पर क्लिक करें।
“चालू करें” पर क्लिक करें, फिर जब अपने Mac के स्थान का उपयोग करने के लिए “मेरा Mac ढूँढें” की ओर से पूछा जाए, तो “अनुमति दें” पर क्लिक करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
अगर iCloud सेटिंग्ज़ में Find My आइकॉन में चेतावनी बैज
है, तो पक्का करें कि आपने गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्ज़ में स्थान सेवा और Find My को चालू किया है।
जब आप Find My Mac चालू करते हैं, तो उसका पता लगाने, उसे लॉक करने या उसे मिटाने की क्षमता ऑटोमैटिकली चालू हो जाती है। अपने Mac के मॉडल के आधार पर, किसी और को आपका Mac सक्रिय करने और उपयोग करने से ऑटोमैटिकली रोकने के लिए ऐक्टिवेशन लॉक भी चालू किया जाता है, इसे पूरी तरह मिटाए जाने पर भी। ऐक्टिवेशन लॉक और Find My देखें।
“मेरा Mac ढूँढें” विकल्पों को चालू या बंद करें
जब आप “मेरा Mac ढूँढें” चालू करते हैं, तो Find My नेटवर्क भी चालू किया जाता है, ताकि आपका Mac वाई-फ़ाई से कनेक्टेड न होने पर भी ढूँढा जा सके। आप जब चाहें इन विकल्पों को चालू या बंद कर सकते हैं।
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर अपना नाम पर क्लिक करें। यदि आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो अपना Apple ID दर्ज करने के लिए “अपने Apple ID से साइन इन करें” पर क्लिक करें या एक Apple ID बनाएँ।दाईं ओर iCloud पर क्लिक करें, फिर “मेरा Mac ढूँढें” पर क्लिक करें। (यदि मेरा Mac ढूँढें सूची में नहीं है, तो सभी दिखाएँ पर क्लिक करें।)
अगर iCloud सेटिंग्ज़ में Find My आइकॉन में चेतावनी बैज
है, तो पक्का करें कि आपने गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्ज़ में स्थान सेवा और Find My को चालू किया है।
निम्नलिखित में से कुछ भी चालू या बंद करें :
मेरा Mac ढूँढें : इस विकल्प को चालू करने पर, यदि आपसे आपका Mac कहीं खो जाए तो या उसे ढूँढने में मदद करता है और इसमें मौजूद जानकारी की सुरक्षा करता है।
Find My नेटवर्क : इस विकल्प को चालू करने से आप अपने डिवाइस को तब भी ढूँढ सकते हैं (Bluetooth द्वारा) जब यह वाई-फ़ाई या मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट न हो।
पूर्ण पर क्लिक करें।
यदि आप परिवार शेयरिंग समूह के सदस्य हैं और आपके Mac के खो जाने या चोरी हो जाने से पहले आप परिवार के किसी सदस्य के साथ स्थान शेयरिंग सेटअप करते हैं, तो वह व्यक्ति Find My के उपयोग से आपको इसका पता लगाने में सहायता कर सकता है। फ़ैमिली शेयरिंग में स्थान शेयरिंग सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
अन्य डिवाइस के साथ Find My का उपयोग करने की जानकारी के लिए, iPhone, iPad, iPod touch, Apple Watch या AirPods की यूज़र गाइड देखें।