PC पर iTunes में चुनें कि किस स्पीकर का उपयोग करना है
अपने कंप्यूटर के बिल्ट-इन स्पीकर सुनने के अलावा, आप निम्नांकित में से किसी के द्वारा iTunes ऑडियो सुन सकते हैं:
अपने कंप्यूटर तथा किसी एक पॉवर स्रोत से जुड़े स्पीकर
किसी AirPort Express से जुड़ा रिमोट स्पीकर
AirPlay-सक्षम डिवाइस, जिनमें शामिल हैं HomePod और HomePod mini या नेटवर्क स्पीकर (उदाहरण के लिए, टीवी स्पीकर के जरिए चलाया गया Apple TV)
Bluetooth डिवाइस, जिसमें AirPods जैसे वायरलेस हेडफ़ोन शामिल हैं
स्पीकर को अपने कंप्यूटर या नेटवर्क से कनेक्ट करने के बारे में जानकारी के लिए, स्पीकर के डॉक्युमेंटेशन देखें।
AirPort Express, Apple TV, या अन्य AirPlay-सक्षम डिवाइस से कनेक्टेड स्पीकर का इस्तेमाल करें
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
iTunes विंडो के शीर्ष पर पर क्लिक करें, फिर आप जिस स्पीकर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके आगे का चेकबॉक्स चुनें।
आप एकाधिक स्रोतों से होकर म्यूज़िक प्ले करने के लिए एक से अधिक चेकबॉक्स चयनित कर सकते हैं।
नुस्ख़ा : आप स्पीकर को सीधे अपने कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर सकते हैं। iTunes उनसे चलता है और कंप्यूटर के बिल्ट-इन स्पीकर को बंद कर देता है।
स्पीकर के लिए अधिकतम वॉल्यूम सेट करें
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
पर क्लिक करें, फिर स्पीकर के आगे के वॉल्यूम स्लाइडर का उपयोग करें।
यदि आप अपने रिमोट स्पीकर को नहीं चुन सकते
यदि आप किसी AirPort Express से कनेक्टेड स्पीकर का इस्तेमाल कर रहे हों: इस बात का ध्यान रखें कि आपका AirPort Express एक कारगर पॉवर आउटलेट से अच्छी तरह से प्लग इन हो और आपका रिमोट स्पीकर आपके AirPort Express से जुड़ा हो।
यदि आप किसी वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड स्पीकर का उपयोग कर रहे हों : इस बात का ध्यान रखें कि आपका कंप्यूटर आपके वायरलेस नेटवर्क के रेंज में हो और आपका AirPort Express, Apple TV, या अन्य AirPlay-सक्षम डिवाइस नेटवर्क से जुड़े हों और वे सक्रिय हों। Wi-Fi स्टेटस मेनू खोलें और इस बात का ध्यान दें कि आपका नेटवर्क चयनित हो (उसके सामने चकमार्क लगा हो)।
यदि आप Apple TV का इस्तेमाल कर रहे हों: इस बात का ध्यान रखें कि आपका Apple TV आपके द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे iTunes लाइब्रेरी से अच्छी तरह से कनेक्टेड और पेयर्ड हो।
यदि आप HomePod या HomePod mini का उपयोग कर रहे हैं : इस बात का ध्यान रखें कि आपका HomePod या HomePod mini चालू हो और वह आपके वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्टेड हो। Apple सहायता आलेख यदि HomePod या HomePod mini काम नहीं करता है देखें।
यदि आप अभी भी अपने रिमोट स्पीकर नहीं चुन पा रहे हैं, या आपको अपने AirPort Express, Apple TV, या AirPlay-सक्षम डिवाइस को सेटअप करने के लिए अधिक जानकारी की ज़रूरत हो, तो इसके साथ आए हुए डॉक्युमेंटेशन को देखें या Apple डॉक्युमेंटेशन वेबसाइट पर जाएँ।
यदि AirPlay डिवाइस के साथ कोई समस्या हो
यदि AirPlay बटन बदल जाता हो , AirPlay डिवाइस के साथ कोई समस्या है।
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
AirPlay मेनू खोलने के लिए iTunes विंडो के शीर्ष पर पर क्लिक करें, फिर डिवाइस के आगे के आइकॉन को चेक करें।
या : स्पीकर या TV से कनेक्ट होने के लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होगा।
: डिवाइस में कोई त्रुटि है।
: आपने वह डिवाइस चुना है, जिसने अपना पासवर्ड एंटर नहीं किया है।