PC पर iTunes में एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट को प्रतिबंधित करें
आप iTunes Store में एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट के ऐक्सेस को प्रतिबंधित कर सकते हैं। ऐक्सेस सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, आपको अपने कंप्यूटर का ऐडमिनिस्ट्रेटर होना होगा।
एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट के ऐक्सेस को प्रतिबंधित करें
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
“संपादित करें” > प्राथमिकता चुनें, फिर “प्रतिबंध” पर क्लिक करें।
यदि सबसे निचले बाईं ओर का लॉक को लॉक किया गया है, तो उस पर क्लिक करें और अपना ऐडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड टाइप करें।
विशिष्ट iTunes फ़ीचर का ऐक्सेस ब्लॉक करने के लिए जिसमें iTunes Store शामिल है, “अक्षम करें” सेक्शन में एक या अधिक चेकबॉक्स चुनें।
यदि आप किसी भिन्न देश या क्षेत्र में किसी स्टोर के लिए प्रिविलेज सेट करना चाहता हैं, तो इसे “के लिए रेटिंग” पॉप-अप मेनू से चुनें।
रेस्ट्रिक्ट सेक्शन में एक या एकाधिक चेकबॉक्स को चुनें।
उपलब्ध रेस्ट्रिक्शंस उस स्टोर पर निर्भर करते हैं, जिसका आप इस्तेमाल करते हैं। U.S. iTunes Store में, आप किसी को प्रीव्यू करने या ख़रीदने के लिए अपने कंप्यूटर के इस्तेमाल से रोक सकते हैं:
पैरेंटल ऐडवाइजरी लेबल ( रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री असोसिएशन बंद अमेरिका वेबसाइट) के साथ आइटम
वे फ़िल्में जिनमें एक विशेष रेटिंग्स न हो ( मोशन पिक्चर असोसिएशन बंद अमेरिका से)
ऐसे टीवी शो जिनमें एक विशेष रेटिंग न हो ( TV पैरेंटल गाइडलाइंस मॉनिटरिंग बोर्ड से)
एक्सप्लिसिट कंटेंस वाले बुक्स
लॉक पर क्लिक करें।
इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखेंगे। जिस किसी को आपके कंप्यूटर का ऐडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड पता होगा वह ऐक्सेस सेटिंग्ज़ को बदल सकता है।
अभिभावकीय सलाह लेबल के बारे में और अधिक
इंटरनेट रेडियो के लिए सलाह: iTunes radio की सहायता से उपलब्ध स्टेशन Apple से नहीं आते हैं। कुछ परिपक्व श्रोताओं के लिए सामग्री प्रसारित कर सकते हैं, जैसे कि एक्सप्लिसिट गीत के बोल वाले गाने और एडल्ट थीम्स या सिचुएशनों वाले कॉमडी ब्रॉडकास्ट।
iTunes Store के लिए सलाह : निम्नांकित चीज़ें रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री असोसिएशन बंद अमेरिका पैरेंटल ऐडवाइजरी वेबसाइट से निकली हैं। पैरेंटल ऐडवाइजरी उपभोक्ताओं के लिए एक नोटिस है कि इस लोगो द्वारा पहचाने जाने वाले रिकॉर्डिग्स में कड़ी भाषा मौजूद है या उनमें हिंसा, सेक्स या मदक द्वव्य का प्रयोग विद्यमान है। अभिभावकीय विवेक की सलाह दी जाती है।
पैरेंटल ऐडवाइजरी लेबल का इस्तेमाल इस बात का निर्धारण नहीं है कि कोई रिकॉर्डिंग विशेष श्रोताओं के लिए उचित है अथवा नहीं। बल्कि, नन-रिमूवल लेबल अभिभावकों (और उपभोक्ताओं, रिटेलर्स और होलसेलर्स) के लिए एक “हेड्स अप” है कि बच्चों के लिए विशेष रिकॉर्डंग की ख़रीद करने समय या घर में रिकॉर्डिंग सुनते समय अभिभावकीय विवेक से फ़ैसला लेने की सलाह दी जाती है।
निम्नांकित समस्याओं पर लेबल के ऐप्लिकेशन के संबंध में निर्धारण करने में विचार किया हो सकता है।
चाहे समकालीन सांस्कृतिक आचार-विचार, मानदंड, पसंद और विशेष अभिभावकों के दृष्टिकोण की बात हो, रिकॉर्डिंग कुछ ऐसी चीज़ हो सकता है जिसे अभिभावक अपने बच्चों को नहीं दिखाना चाहें।
संदर्भ स्पष्ट रूप से महत्वपूर्ण होता है: कुछ शब्द, वाक्यांश, ध्वनियाम या विवरण स्पॉटलाइट किए जाने या जोर दिए जाने पर अभिभावकों के लिए आपत्तिजनक हो सकते हैं, पर केवल बैकग्राउंड का हिस्सा होने या गीत के बोल का एक सार्थक हिस्सा न होने के लिहाज से आपत्तिजनक नहीं हो सकते हैं।
प्रस्तुती पेश करने वाला कलाकार का संदर्भ और कलाकार के श्रोताओं की अपेक्षाएँ भी अहम होते हैं। अधर्मता के अलावा, पैरेंटल ऐडवाइजरी लेबल के अनुप्रयोग के संबंध में विवेचना करते समय “हिंसा, सेक्स या मादक पदार्थ के सेवन को चित्रण” पर विचार किया जाना चाहिए।
गीत के बोल की विवेचना प्रायः अलग-अलग तरीक़े से की जाती है। शब्दों के भिन्न अर्त हो सकते हैं। साथ ही, शब्दों को उनके साथ पिरोए संगीत से अलग कर नहीं देखा जा सकता है। गीत के बोल जब तेज और कर्कश संगीत के साथ चलता है, तो उसके लिए कोमल और मनभावन संगीत के साथ चलने की तुलना में भिन्न भाव पैदा होता है।
लेबलिंग एक विज्ञान नहीं है; इसके लिए संवेदनशीलता और सहज बोध की आवश्यकता होती है। परिप्रेक्ष्य, फ़्रीक्वेंसी तथा प्रबलता स्पष्ट रूप से अहम होते हैं; कुछ सामग्री के लिए पृथक या अबोधगम्य संदर्भ लेबल के ऐप्लिकेशन को सुनिश्चित करने के लिए अपर्याप्त हो सकते हैं।
ये गाइडलाइंस कमर्शियल रिलीज वाले सिंगल ट्रैक और साथ ही फुल ऐल्बम (चाहे सीडी, कैसेट या अन्य किसी कंफ़िगरेशन) के रूप में रिलीज व वीडियो की स्थिति में लागू होते हैं।