इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर कीचेन ऐक्सेस का उपयोग करके कीचेन में सर्टिफ़िकेट जोड़ें
किसी सर्टिफ़िकेट फ़ाइल को दो कम्प्यूटर के बीच शेयर किया जा सकता है। वेबसाइट और अन्य संसाधनों को सुरक्षित करने के लिए त्वरित ऐक्सेस के लिए आप अपने कीचेन से सर्टिफ़िकेट जोड़ सकते हैं।
Mac में, कीचेन ऐक्सेस आइकॉन में सर्टिफ़िकेट फ़ाइल को ड्रैग करें या सर्टिफ़िकेट फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें।
सर्टिफ़िकेट को जोड़ने से पहले इसके कॉन्टेंट देखने के लिए, डायलॉग में "सर्टिफ़िकेट दिखाएं" क्लिक करें और फिर काम हो जाने पर "ओके" पर क्लिक करें।
यदि आपसे नाम व पासवर्ड मांगा जाता है तो इस कम्प्यूटर पर किसी ऐडमिनिस्ट्रेटर यूज़र के लिए नाम और पासवर्ड को टाइप करें।