Mac पर Split View में ऐप्स का इस्तेमाल करें
आपके Mac पर कई ऐप्स Split View का समर्थन करते हैं, जिसकी मदद से आप एक ही समय में अगल-बगल दो ऐप्स में काम कर सकते हैं।
अपने Mac पर विंडो के शीर्ष-बाएँ कोने में हरे बटन के ऊपर पॉइंटर होल्ड करें, फिर फ़ुल स्क्रीन > स्क्रीन की बाईं ओर या स्क्रीन की दाईं ओर चुनें।
स्क्रीन के दूसरी ओर, दूसरे ऐप पर क्लिक करें जिसके साथ आप कार्य करना चाहते हैं।
Split View एक नई डेस्कटॉप जगह में बनाया जाता है।
Split View में, इनमें से कोई एक कार्य करें :
मेनू बार दिखाएँ या छिपाएँ : पॉइंटर को स्क्रीन के शीर्ष पर मूव करें या उससे दूर मूव करें। यदि आपने फ़ुल स्क्रीन में मेनू बार को छिपाने या दिखाने के लिए विकल्प को अचयनित कर दिया है, तो मेनू बार हमेशा दिखाया जाता है।
Dock दिखाएँ या छिपाएँ : पॉइंटर को Dock के स्थान पर मूव करें या उससे दूर मूव करें।
विंडो का शीर्षक और टूलबार दिखाएँ या छिपाएँ : विंडो पर क्लिक करें, फिर पॉइंटर को स्क्रीन के शीर्ष पर या उससे दूर मूव करें।
एक भाग को बड़ा करें : पॉइंटर को बीच में स्थित सेपरेटर बार के ऊपर मूव करें, फिर उसे बाएँ या दाएँ ड्रैग करें। मूल आकार पर वापस आने के लिए, सेपरेटर बार पर डबल-क्लिक करें।
भाग बदलें : विंडो को उसके शीर्षक और टूलबार की मदद से दूसरी ओर ड्रैग करें।
एक ओर दूसरे ऐप का उपयोग करें : ऐप विंडो पर क्लिक करें, पॉइंटर को शीर्ष-बाएँ कोने में स्थित हरे बटन के ऊपर मूव करें, “टाइल्ड विंडो बदलें” चुनें, फिर आप जिस विंडो का उपयोग करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। यदि आप वर्तमान विंडो को न बदलने का निर्णय लेते हैं, तो उस पर वापस जाने के लिए डेस्कटॉप पर क्लिक करें।
ऐप विंडो को डेस्कटॉप पर मूव करें : ऐप विंडो पर क्लिक करें, पॉइंटर को विंडो के शीर्ष-बाएँ कोने में स्थित हरे बटन के ऊपर मूव करें, फिर “विंडो को डेस्कटॉप पर मूव करें” चुनें। ऐप को डेस्कटॉप पर प्रदर्शित किया जाता है।
Split View में बना रहने वाला ऐप अब अपनी ख़ुद की जगह में फ़ुल स्क्रीन में दिखाई देता है; Mission Control में जाने के लिए उस पर वापस जाने हेतु कंट्रोल-अप ऐरो दबाएँ (या तीन या चार उँगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें), फिर Spaces bar में ऐप पर क्लिक करें।
फ़ुल स्क्रीन में ऐप विंडो का उपयोग करें : ऐप विंडो पर क्लिक करें, पॉइंटर को विंडो के शीर्ष-बाएँ कोने में स्थित हरे बटन के ऊपर मूव करें, फिर “विंडो को फ़ुल स्क्रीन बनाएँ” चुनें।
Split View में बना रहने वाला ऐप अब अपनी ख़ुद की जगह में फ़ुल स्क्रीन में दिखाई देता है; Mission Control में जाने के लिए उस पर वापस जाने हेतु कंट्रोल-अप ऐरो दबाएँ (या तीन या चार उँगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें), फिर Spaces bar में ऐप पर क्लिक करें।
यदि आप ऐप उपयोग फ़ुल स्क्रीन में कर रहे हैं, तो Split View में ऐप्स का उपयोग करने के लिए तेज़ी से दूसरा ऐप चुन सकते हैं। Mission Control में प्रवेश करने के लिए कंट्रोल-अप ऐरो दबाएँ (या तीन या चार उँगलियों से ऊपर स्वाइप करें), विंडो को Mission Control से Spaces बार में फ़ुल-स्क्रीन ऐप के थंबनेल पर ड्रैग करें, फिर Split View पर क्लिक करें। आप एक ऐप थंबनेल को Spaces बार में दूसरे पर भी ड्रैग कर सकते हैं।
अन्य डिस्प्ले पर Split View में ऐप्स का उपयोग करने के लिए, सुनिश्चित करें कि “डिस्प्ले में अलग-अलग Spaces होते हैं” विकल्प डेस्कटॉप और Dock सेटिंग्ज़ में चालू है।