Mac पर मेल में ईमेल ले जाएँ या कॉपी करें
आप फ़ेवरिट्स बार में या मेल साइडबार में मेलबॉक्सों के बीच ईमेल ले जा सकते या कॉपी कर सकते हैंपसंदीदा बारमेल साइडबार।
ईमेल ले जाएँ
अपने Mac के मेल ऐप में , एक या अधिक संदेश चुनें।
निम्न में से एक कार्य करें :
संदेशों को फ़ेवरिट्स बार या मेल साइडबार में किसी मेलबॉक्स में ड्रैग करें।
मेल टूलबार में मूव टू बटन पर क्लिक करें , तब कोई मेलबॉक चुनें (या Touch Bar)का इस्तेमाल करें। अतीत में आप ऐसे ही संदेशों को कहाँ ले गए थे, उस आधार पर मेल कोई मेलबॉक्स का सुझाव दे सकता है।
यदि आप किसी ऐसे संदेश को ले जाते हैं, जो किसी अन्यमेलबॉक्स की बातचीत का हिस्सा हो, तो यह एक संबंधित संदेश बन जाता है, पर यह अभी भी कंवर्सेशन में दिखाई पड़ेगा। ईमेल बातचीत देखें।
ईमेल्स कॉपी करें
अपने Mac के मेल ऐप में , एक या अधिक संदेश चुनें।
निम्न में से एक कार्य करें :
संदेशों को फ़ेवरिट्स बार या मेल साइडबार में किसी मेलबॉक्स में ड्रैग करने के दौरान ऑप्शन-की को दबाएँ रखें।
या संदेशों पर कंट्रोल-क्लिक करें, इन्हें कॉपी करें चुनें, फिर मेलबॉक्स चुनें।
यदि आपका IMAP खाता है और आप संदेशों को ले जाने में असमर्थ हैं, तो यह संभव है कि संदेशों में अमान्य वर्ण (आमतौर पर मेल सर्वर के द्वारा जोड़े हुए) शामिल है या बहुत बड़ा है, या आप अपने ईमेल खाता प्रदाता द्वारा निर्धारित संग्रहण सीमा पार कर गए हैं।