macOS 15
Mac पर किसी तृतीय-पक्ष ब्राउज़र के लिए पासवर्ड एक्सटेंशन प्राप्त करें
आप किसी तृतीय-पक्ष ब्राउज़र में iCloud पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं और आप ऑटोफ़िल जैसे अतिरिक्त फ़ीचर के लिए एक्सटेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
अपने Mac पर पासवर्ड ऐप पर जाएँ।
पासवर्ड > ब्राउज़र एक्सटेंशन डाउनलोड करें चुनें।
अपने तृतीय-पक्ष ब्राउज़र के लिए दृश्य पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।