Mac पर Apple TV में परिवार के अन्य सदस्यों की ख़रीदारियाँ देखें
यदि आपने फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप किया है, तो आप Apple TV ऐप का उपयोग परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा की गई ख़रीदारियाँ देखने के लिए कर सकते हैं।
फ़ैमिली शेयरिंग में परिवार के कुल छह सदस्य एक-दूसरे की ख़रीदारियाँ अपने कंप्यूटर तथा डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं। परिवार के सदस्य अपनी ख़रीदारियों को छिपा भी सकते हैं, ताकि दूसरे उन्हें डाउनलोड न कर सकें।
परिवार के अन्य सदस्यों की ख़रीद देखें और डाउनलोड करें
अपने Mac पर Apple TV ऐप में, विंडो के ऊपर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
साइडबार में, लाइब्रेरी के आगे दिए तीर पर क्लिक करें, फिर परिवार के किसी सदस्य की लाइब्रेरी चुनें।
केवल अपने डाउनलोड किए हुए आइटम देखने के लिए साइडबार में “डाउनलोड किया गया” चुनें। यदि “डाउनलोड किया गया” विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो तीर के दाईं ओर “संपादित करें” पर क्लिक करें और “डाउनलोड किया गया” चेकबॉक्स चुनें।
ख़रीदा गया आइटम डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
आपके द्वारा छिपाई गई ख़रीदारी को अब न छिपाएँ
अपने Mac पर Apple TV ऐप में खाता > खाता सेटिंग्ज़ चुनें, फिर (डाउनलोड और ख़रीदारी सेक्शन में) “कोई छिपी हुई ख़रीदारी नहीं” तक स्क्रोल करें और “प्रबंधित करें” पर क्लिक करें।
छिपी हुईं ख़रीदारी की सूची दिखाई देती है।
आप जिस आइटम को अब छिपाना नहीं चाहते हैं, उसके तहत “न छिपाएँ” पर क्लिक करें।
जब आप पूरा कर लें, तो “खाते पर वापस जाएँ” पर क्लिक करें, फिर नीचे स्क्रोल करें और पूर्ण पर क्लिक करें।
जब आप Apple TV चैनल सब्सक्राइब करते हैं, तो आप अपना सब्सक्रिप्शन परिवार के सदस्यों से शेयर कर सकते हैं। परिवार के हर सदस्य का अपना खाता होता है और उनके अपने पसंदीदा, देखने की हिस्ट्री और अनुशंसाएँ होती हैं।
महत्वपूर्ण : ख़रीदारी और सब्सक्रिप्शन शेयर करने के लिए पारिवारिक समूह के सभी सदस्यों का देश या क्षेत्र (उनके Apple ID से संबंधित बिलिंग पते से निर्धारित) एक ही होना चाहिए। यदि परिवार का कोई सदस्य किसी अन्य देश या क्षेत्र में जाता है और अपनी Apple ID जानकारी भी अपडेट करता है, तो उस व्यक्ति का अन्य पारिवारिक सदस्यों की ख़रीदारी का ऐक्सेस अनुपलब्ध हो सकता है और और इंस्टॉल किए गए ऐसे ऐप्स जो परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा शेयर किए गए हों, वे काम करना बंद कर सकते हैं। (Apple सहायता आलेख अपने Apple ID का देश या क्षेत्र बदलें देखें।)
Apple सहायता आलेख फ़ैमिली शेयरिंग क्या है? देखें या फ़ैमिली शेयरिंग वेबसाइट पर जाएँ।