Mac पर Apple TV ऐप में आइटम के ऐक्सेस रोकें
आप टीवी कार्यक्रम देख रहे हों या फ़िल्म, आप नियंत्रण में हैं।
फ़ुल स्क्रीन देखें
अपने Mac पर Apple TV ऐप में, दृश्य > फ़ुल स्क्रीन में प्रवेश करें चुनें।
प्लेबैक नियंत्रण दिखाएँ या छिपाएँ
Apple TV ऐप मे फ़िल्म या टीवी कार्यक्रम चलते समय अपने Mac पर Apple TV ऐप , पर प्लेबैक कंट्रोल दिखाने के लिए पॉइंटर को देखने के क्षेत्र पर ले जाएँ। नियंत्रणों को छिपाने के लिए पॉइंटर को व्यूअर के बाहर मूव करें।
प्लेबैक नियंत्रित करें।
जब प्लेबैक नियंत्रण दिखाई देता है, तो टाइमलाइन बीता हुआ और बचा हुआ समय दिखाती है। ठोस बार दिखाता है कि आइटम कितना कैश हुए हैं (Apple TV ऐप में अस्थाई रूप से डाउनलोड किए गए)।
Mac पर Apple TV ऐप में प्लेबैक के दौरान, निम्नलिखित में से कोई एक करें :
चलाएँ या विराम दें : बीच के चलाएँ बटन या पॉज़ बटन पर क्लिक करें (या Touch Bar में प्लेबैक नियंत्रण का उपयोग करें)।
10 सेकंड के अंतराल पर पीछे जाएँ या आगे जाएँ स्किप करें : बैक बटन स्किप करें या फ़ॉरवर्ड बटन स्किप करें पर क्लिक करें, ताकि 10 सेकंड के अंतराल में पीछे या आगे जाया जाए। अगले 10 सेकंड स्किप करने के लिए दोबारा क्लिक करें।
रिवाइंड या फ़ास्ट-फ़ॉरवर्ड : सीधे उस स्थान पर स्किप करने के लिए टाइमलाइन पर किसी एक पॉइंट पर क्लिक करें या रिवाइंड करने के लिए प्लेहेड को बाएँ ड्रैग करें या फ़ास्ट-फ़ॉरवर्ड करने के लिए दाएँ ड्रैग करें (या Touch Bar में प्लेबैक नियंत्रण का उपयोग करें)।
वॉल्यूम ऐडजस्ट करें। वॉल्यूम को कम या ज़्यादा करने के लिए वॉल्यूम स्लाइडर पर दाएँ या बाएँ क्लिक करें और ड्रैग करें।
स्पीकर चुनें : AirPlay बटन पर क्लिक करें, फिर वह स्पीकर चुनें जिसका इस्तेमाल आप करना चाहते हैं।
आप ऐसे डिवाइस से ध्वनि चला सकते हैं जो AirPlay या AirPlay 2 के लिए समर्थित हैं, जिसमें HomePod mini, वायरलेस हैडफ़ोन और AirPods जैसे नेटवर्क स्पीकर शामिल हैं।
अन्य अध्याय पर जाएँ : अध्याय बटन (या पुल-डाउन मेनू से अध्याय चुनें या Touch Bar का उपयोग करें) पर क्लिक करें, फिर कोई अध्याय चुनें।
अतिरिक्त पर जाएँ (यदि उपलब्ध हो तो) : स्क्रीन शेयर बटन पर क्लिक करें , फिर विकल्प का चुनाव करें।
सबटाइटल चालू करें और कैप्शन करना बंद करें (यदि उपलब्ध हो तो)
अपने Mac पर Apple TV ऐप में कोई फ़िल्म या टीवी कार्यक्रम चलाने के दौरान , सबटाइटल और कैप्शन बटन (या Touch Bar का उपयोग करें) पर क्लिक करें, फिर पॉप-अप मेनू से ऑडियो या सबटाइटल विकल्प चुनें।
कोई ऑडियो भाषा या ऑडियो ट्रैक चुनें (यदि उपलब्ध हो)
अपने Mac पर Apple TV ऐप मे फ़िल्म या टीवी कार्यक्रम चलने के दौरान , निचले दाएँ कोने में दिए गए ऑडियो विकल्प बटन पर क्लिक करें, फिर पॉप-अप मेनू से ऑडियो भाषा या ऑडियो ट्रैक विकल्प चुनें।
पिक्चर दृश्य में पिक्चर चालू करें
जब आप अपने कंप्यूटर पर अन्य काम कर रहे हों, तब पृष्ठभूमि में चलने वाले आकार बदलने योग्य छोटे व्यूअर में Apple TV ऐप से आइटम चला सकते हैं।
अपने Mac पर Apple TV ऐप में, टीवी > टीवी से बाहर निकलें, चुनें।
व्यूअर के ऊपरी बाएँ कोने में पिक्चर-इन-पिक्चर बटन पर क्लिक करें।
आइटम आपकी स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में छोटे व्यूअर में सिमट जाता है।
निम्न में से कोई भी कार्य करें:
व्यूअर को मूव करें : व्यूअर को अपनी स्क्रीन के अन्य कोने में ले जाने के लिए उस पर क्लिक करें और ड्रैग करें।
व्यूअर का आकार बदलें : व्यूअर के किसी भी किनारे पर क्लिक करें, फिर उसका आकार बदलने के लिए ड्रैग करें।
चलाएँ या विराम दें : पॉइंटर को व्यूअर के ऊपर मूव करें, फिर दिखाई देने वाले “चलाएँ” बटन या पॉज़ बटन पर क्लिक करें।
Apple TV ऐप में देखने के लिए लौटें : पॉइंटर को व्यूअर के ऊपर मूव करें, फिर “अपस्केल करें” बटन पर क्लिक करें।
प्लेबैक को रोकें और व्यूअर को बंद करें : पॉइंटर को व्यूअर के ऊपर मूव करें, फिर “बंद करें” बटन पर क्लिक करें।
स्थानीय ऑडियो चालू या बंद करें
जब आप Apple silicon वाले Mac पर समर्थित कार्यक्रम या फ़िल्म देखते हैं, तो आप AirPods Pro और AirPods Max की मदद से इमर्सिव सराउंड ध्वनि अनुभव बनाने के लिए स्पेशियल ऑडियो चालू कर सकते हैं। स्थानीय ऑडियो डायनैमिक हेड ट्रैकिंग का उपयोग करता है—आप सही स्थान पर सराउंड साउंड चैनल सुनते हैं, तब भी जब आप अपना सिर घुमाते हैं या अपने कंप्यूटर को मूव करते हैं।
अधिक जानकारी के लिए macOS यूज़र गाइड में अपने Mac के साथ AirPods का उपयोग करें देखें।
स्थानीय ऑडियो को चालू या बंद करने के लिए macOS मेनू बार में कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करें, ध्वनि पर क्लिक करें, फिर स्थानीय ऑडियो चुनें।
नोट : स्थानीय ऑडियो केवल Apple silicon वाले Mac पर उपलब्ध है।